Preloader images
Preloader icon

महाविद्यालय पुस्तकालय वाचनालय

महाविद्यालय के पुस्तकालय में विभिन्न विषयों की पुस्तकों का समग्र संग्रह है, जिसमें पर्याप्त सन्दर्भ ग्रन्थ एवं शब्दकोश हैं I वाचनालय में अनेक प्रकार की पत्र-पत्रिकाएं तथा शोध पत्रिकाएँ नियमित रूप से आती हैं I छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के पुस्तकालय वाचनालय का भरपूर उपयोग करनें  की पूरी स्वतंत्रता है Iपरन्तु इसके लिए उन्हें कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है जो निम्न प्रकार हैं I

1- महाविद्यालय से प्रत्येक छात्र-छात्रा एक बार में एक पुस्तक प्राप्त कर सकता है I

2- पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकों को सुरक्षित रखना एवं समय पर लौटाने का दायित्व प्राप्तकर्ता का है I

3- पुस्तकालय से प्राप्त पुस्तकें अधिकतम 7 दिनों के लिए प्रयोग हेतु अपने पास रखी जा सकती हैं I

4- 7 दिनों से अधिक पुस्तकें अपने पास रखने पर 2 रुपये प्रति पुस्तक प्रतिदिन विलम्ब दण्ड दे होगा I प्राप्ति से 30 दिन बीत जाने पर पुस्तक का निर्धारित विलम्ब दण्ड एवं पुस्तक का मूल्य जमा कराना होगा I

5- पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करते समय ही प्राप्तकर्ता को पुस्तक की देखभाल कर लेनी चाहिए लौटाते समय यदि पुस्तक का यदि कोई भी अंग खराब स्थति में अथवा फाड़ा हुआ पाया गया तो 50 रूपये दण्ड सहित पुस्तक का मूल्य जमा कराना होगा I

6- महाविद्यालय पुस्तकालय में उप्लब्ध सन्दर्भ ग्रन्थ एवं पत्र-पत्रिकायें मात्र वहीँ बैठकर पढने  के लिए उप्लब्ध होगी I ऐसी सामग्री को छात्रों को घर ले जाकर उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी I

7- पुस्तकालय में स्वाध्याय का वातावरण बनाये रखना चाहिए I स्वाध्याय में वाधा उपस्थित करने वाले छात्र/छात्राओं को पुस्तकालय से बाहर जाने हेतु आदेश दिया जा सकता है I जिसका पालन न करना अनुशासनहीनता समझा जाएगा I

8- महाविद्यालय में उप्लब्ध सामग्री मात्र विधालय के छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए है I

9- पुस्तकालय में पुस्तकें व्यक्तिगत कार्ड पर प्राप्त होंगी I अत: किसी भी पुस्तक को प्राप्त करते समय अपना कार्ड उसके साथ अवश्य ही जमा करायें I

10- पुस्तक जमा करने वाले दिन महाविद्यालय में अवकाश होने पर अगले दिन पुस्तक जमा करना आवश्यक है I ऐसी स्थति में विलम्ब शुल्क देय नहीं होगा I

11- यदि विधार्थी परीक्षा के समय महाविद्यालय पुस्तकालय की पुस्तकें अपने पास रखना चाहता है तो उसे 1000 रूपये सुरक्षा राशि के रूप में पुस्तकालय कोष में परीक्षा के 15 दिन पूर्व जमा कराने होंगे I

12- विधार्थी को परीक्षा से 15 दिन पूर्व या पुस्तकालय से सुचना प्राप्त होने पर पुस्तके पुस्तकालय में वापस लौटानी होंगी अन्यथा जिन छात्र-छात्राओं ने पुस्तकें अपने पास रखने की सुरक्षा राशि जमा नहीं कराई तो उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा I इसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र-छात्राओं की होगी I

13- यदि पुस्तकालय की पुस्तकें विधार्थी से खो जाती हैं तो उन्हें पुस्तक के मूल्य का दो गुना पुस्तकालय में जमा कराना होगा I

14- पुस्तकालय से प्राप्त कार्ड यदि विधार्थी से खो जाता है तो उसे 20 रूपये शुल्क जमा करने पर दुसरा कार्ड दिया जाएगा I      

सन्त विरागी बाबा महाविद्यालय  की स्थापना मुइया ,श्रीनगर घाटमपुर कानपुर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं

Address : Muiya,Sri Nagar,Ghatampur,Kanpur Nager(U.P.)
Phone : 8853602345

Email Id : svbcollegemuiya@gmail.com
Pin Code : 209206

Company

Our Location

Copyright © 2022. Sant Viragi Baba P.G Collage All Rights Reserved.Design By : A & N Softech Pvt.Ltd.